Agneepath Scheme | Agneepath Scheme Details 2023 | Benefits

Agneepath yojana kya hai?

किसी भी देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी उस देश की सेना की होती है, जिसके लिए हमारे देश के जवान अपनी जान की परवाह किये बिना देश की सेवा मे लगे रहते है। मंगलवार, 14 जून को रक्षा  मंत्री द्वारा Agneepath Scheme की घोषणा की गयी, जिसके माध्यम से देश के युवा अग्निवीर के रूप में सेना में भर्ती लेकर देश-सेवा कर सकते हैं।

इसलिए इस योजना को अग्निवीर सेना भर्ती योजना या Agniveer Yojana के नाम से भी जाना जाता है। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ जी के साथ तीनों सेना के प्रमुख आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, नौसेना चीफ एडमिरल आर हरि कुमार भी मौजूद थें। 

Agneepath Scheme Detail 2023

अग्निपथ” एक हिंदी शब्द है जिसका अर्थ है “अग्नि का मार्ग।” मंगलवार, 14 जून को रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रक्षा मंत्री द्वारा Agneepath Yojana की घोषणा की गयी है, जिसके अंतर्गत भारतीय युवा नागरिकों को सेना में भर्ती लेकर देश की सेवा करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।

इस योजना के माध्यम से इच्छुक युवा सभी तीन सशस्त्र बलों:- भारतीय सेना, नौसेना अथवा वायु सेना में से अपनी इच्छानुसार किसी भी एक सेना के तहत अपनी सेवा प्रदान कर सकते है। अग्निपथ योजना 2023 के तहत चयनित नागरिकों को “अग्निवर” के नाम से पुकारा जायेगा एवं उन्हें सेना मे कुल चार वर्ष की अवधि हेतु अपनी सेवा प्रदान करनी होगी।

केंद्र सरकार की Agneepath Sena Bharti के माध्यम से सेना की औसत उम्र, जोकि वर्तमान समय में 32 साल है, को आने वाले कुछ वर्षों में कम करके 26 साल करने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के सम्बन्ध में युवाओ के मतभेदो को देखते हुए योजना में कुछ बदलाव करके इसे जल्द से जल्द लागु किये जाने की बात कही जा रही है।

Agneepath Scheme Details Table

योजना का नामअग्निपथ सेना भर्ती योजना
आरम्भ की गयीरक्षा मंत्रालय द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थीभारत के युवा नागरिक 
आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही जारी की जायेगीं 
उद्देश्य  प्रमुख सशस्त्र बलों में युवा नागरिकों की भर्ती करना
लाभसशस्त्र बलों में नियुक्ति
श्रेणी केंद्र सरकारी योजनाएं 

Agneepath yojana Eligibility

अग्निपथ में भर्ती के लिए युवा की आयु सीमा 17.5 से लेकर 21 वर्ष के बिच रखी गयी है। वह 10वी या 12वी कक्षा उत्तीर्ण हो। वर्तमान में सेना के जो मेडिकल और फिजिकल स्टैंडर्ड हैं वही मान्य होंगे। केंद्र सरकार का कहना है की कि तीनों सेनाओं के लिए एक ऑनलाइन सेंट्रलाइज्ड सिस्टम के जरिए एनरोलमेंट होंगे । भर्ती के लिए स्पेशल रैलियां और मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थानों में कैंपस इंटरव्यू किए जाएंगे। चार वर्ष की सेवा के बाद केवल 25% युवाओ को ही सेना में आगे काम करने का मौका दिया जाएगा बाकि 75% अग्निवीरों को सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा।

Objective Of Agneepath Yojana

कैबिनेट समिति द्वारा मंजूर किये गए अग्निपथ योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों में देश के युवाओं की नियुक्ति करना है। इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से रक्षा बलों के खर्च और आयु प्रोफाइल को भी कम करने का प्रयत्न किया जायेगा। रक्षा मंत्रालय की इस योजना के माध्यम से युवा नागरिक देश के प्रमुख सशस्त्र बलों में अपनी सेवा देने के स्वप्न को आसानी से पूर्ण कर सकते है, जिसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार की प्रवेश परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अग्निपथ योजना के अंतर्गत चयनित युवा उम्मीदवारों को सशस्त्र बलों में अपनी सेवा प्रदान करने हेतु दो साल के लंबे प्रशिक्षण से गुजरना होगा एवं उनकी सेवा की अवधी चार वर्ष की होगी। 

Salary Of Agneeveer

अग्निपथ योजना 2023 के अंतर्गत चयनित अग्निवीरों के कार्यकाल में उनके वेतन से प्रत्येक माह एक निश्चित राशि अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा की जाएगी एवं वेतन से कटी राशि के समरुप की धनराशि केंद्र सरकार द्वारा भी प्रति माह अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा की जाएगी। लाभार्थी अग्निवीरों को उनके चार वर्ष की सेवा प्रदान किये जाने के पश्चात सेवानिर्वित्त कर दिया जायेगा, जिसके बाद उन्हें अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा जमा की गयी राशि ब्याज सहित सेवा निधि के रुप में प्रदान की जाएगी। सेवा निधि की यह राशि 11.71 लाख रुपये की होगी, जो पूर्ण रुप से टैक्स फ्री होगी।

agneepath scheme salary

Benefits Of Agneever Scheme

  • कुल वार्षिक पैकेज:- रक्षा मंत्रालय द्वारा आरम्भ की गयी अग्निपथ योजना के माध्यम से चयनित अग्निवरों को प्रथम वर्ष 4.76 लाख रुपये की वित्तीय राशि वार्षिक वेतन के रूप में प्रदान की जाएगी एवं अंतिम वर्ष अर्थात चौथे वर्ष वार्षिक वेतन में वृद्धि करते हुए 6.92 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। 
  • भत्ता:- इस योजना के तहत अग्निवीरों को रक्षा बलों में नियुक्त स्थायी सैनिकों को मिलने वाले सभी भत्तों के समरुप ही भत्ते प्रदान किये जायेंगे। 
  • सेवा निधि:- अग्निवीरों द्वारा अपनी मासिक आय की तीस प्रतिशत धनराशि को सेवा निधि में जमा करवाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा भी अग्निवीरों के योगदान के समरुप की धनराशि सेवा निधि में प्रदान की जाएगी। सेवा निधि में जमा हुए 11.71 लाख रुपए की राशि अग्निवीरों को उनके सेवा मुक्त होने पर प्रदान की जाएगी, जो पूरी तरह से टैक्स फ्री होगी। 
  • मृत्यु पर मुआवजा:- रक्षा मंत्रालय द्वारा आरम्भ की गयी Agneepath Scheme के अंतर्गत अग्निवीरों को 48 लाख रुपये का गैर अंशदाई जीवन बीमा कवर उपलब्ध किया जाता है। यदि किसी भी कारण से अग्निवीरों की मृत्यु उनके सेवा कार्यकाल के दौरान हो जाती है तो इस परिस्थिति में 44 लाख की अतिरिक्त अनुग्रह राशि एवं सेवा निधि घटक सहित चार वर्ष के अप्राये युक्त हिस्से का भुगतान किया जायेगा। 
  • विकलांगता की स्थिति में मुआवजा:- यदि अग्निवीर अपने सेवा कार्यकाल के दौरान किसी भी कारण से अपंग हो जाते है तो इस स्थिति में अग्निवीरों को चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निर्धारित विकलांगता के प्रतिशत के आधार पर मुआवजा उपलब्ध किया जाता है। अग्निवीरों को उनकी विकलांगता के प्रतिशत (100/75/50) के आधार पर लोक निधि से एकमुश्त अनुग्रह राशि 44/25/15 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है। 
  • सेवा कार्यकाल पूर्ण होने पर:- इस योजना के अंतर्गत अग्निवीरों को उनके चार वर्ष के सेवा कार्यकाल के पश्चात सेवा मुक्त कर दिया जायेगा, जिसके बाद उन्हें सेवा निधि की 11.71 लाख रुपए प्रदान किये जायेंगे। इसके साथ ही सेवामुक्त अग्निवीरों को कौशल का प्रमाण पत्र, सम्मान एवं पुरष्कार भी प्रदान किये जायेंगे। साथ ही साथ इच्छुक अग्निवीरों को उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने हेतु क्रेडिट का प्रावधान भी किया जाएगा।

Leave a comment