Shramik Card List 2023 : श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें –

श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें shramik card list kaise check kare:-भारतीय सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन मजदूरों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को सुधारने के लिए किया जा रहा है। परंतु कई बार लाभार्थियों तक योजनाओं का सही लाभ नहीं पहुंच पाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन चालू किया गया है।

इस श्रमिक कार्ड में मजदूरों का नाम, उनके माता पिता का नाम और कुछ अन्य जानकारी रहेगी।कई बार मजदूरों के द्वारा श्रमिक योजना में अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाया जाता है। परंतु वह इस बात को लेकर के असमंजस में होते हैं कि श्रमिक कार्ड की लिस्ट में उनका नाम आया है? अथवा नहीं? और इसीलिए वह कोई ऐसा तरीका जानने का प्रयास करते हैं। जिसके द्वारा वह घर बैठे यह जान सके कि श्रमिक कार्ड लिस्ट में उनका नाम है अथवा नहीं।

केंद्रीय रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा ई-श्रम पोर्टल लांच किया गया है। E Shram Card Registration के माध्यम से 38 करोड असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का नेशनल डेटाबेस तैयार किया जाएगा जो कि आधार से सीड किया जाएगा। जिससे मजदूरों, रेहड़ी पटरी वालों एवं घरेलू कामगारों को एक साथ जोड़ा जाएगा। पोर्टल पर श्रमिक का नाम, पता, शैक्षिक योग्यता, कौशल का प्रकार, परिवार से संबंधित जानकारी आदि दर्ज की जाएगी। सभी पंजीकृत श्रमिकों को एक 12 अंकों का ई कार्ड प्रदान किया जाएगा जो कि पूरे देश में मान्य होगा। इस कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को कई तरह की योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया जाएगा।

UP Shramik Card List 2022

श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें:-

  1. अपने नाम को श्रमिक कार्ड लिस्ट में चेक करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश श्रम डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करना है। नीचे हमने वेबसाइट का लिंक आपको दिया हुआ है। विजिट वेबसाइट – upbocw.in
  2. आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के पश्चात आपको सबसे ऊपर की साइड में “श्रमिक” वाला ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक करना है।
  3. श्रमिक वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको अपनी स्क्रीन पर विभिन्न प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे। उन ऑप्शन में से आपको “श्रमिकों की सूची (जनपदवार /ब्लाकवार )” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. अब आपकी स्क्रीन पर “जनपद” डालने का एक नया पेज ओपन हो करके आएगा। इस प्रकार आप उत्तर प्रदेश के जिस जिले में रहते हैं उस जिले का सिलेक्शन आपको कर लेना है।
  5. इसके पश्चात आपको नीचे देखना है। वहां पर आपको “नगर निकाय” और “विकासखंड” इस प्रकार, के दो ऑप्शन दिखाई देंगे। अगर आप शहरी इलाके में रहते हैं तो आपको नगर निकाय और ग्रामीण इलाके में रहते हैं तो विकास खंड का सिलेक्शन करना है।
  6. अब आपको नीचे दिखाई दे रही “सबमिट” वाली बटन को दबा देना है।
  7. अब आपकी स्क्रीन पर श्रमिक कार्ड की लिस्ट ओपन हो करके आ जाएगी।
  8. अब आपको लिस्ट में अपना नाम ढूंढना है और यह देख लेना है कि आपका नाम श्रमिक कार्ड लिस्ट में है अथवा नहीं।

इस प्रकार ऊपर दी हुई प्रक्रिया का पालन करके आसानी से आप मोबाइल या फिर कंप्यूटर की सहायता से श्रमिक कार्ड लिस्ट मे अपना नाम चेक कर सकते हैं।

shramik card श्रमिक कार्ड बनवाने हेतु दस्तावेज

जब आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए जाते हैं। तो आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज को भी अपने पास इकट्ठा करके रखना होता है। क्योंकि आपके पास मौजूद दस्तावेज के अनुसार ही आपको श्रमिक कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होता है। नीचे उन महत्वपूर्ण दस्तावेज की लिस्ट आपके सामने हमने प्रस्तुत की है जिसकी आवश्यकता आपको पड़ेगी।

  •   आधार कार्ड
  •   राशन कार्ड
  •   मतदाता पहचान पत्र
  •   भामाशाह कार्ड
  •   बैंक का विवरण
  •   मोबाइल नंबर
  •   पासपोर्ट साइज फोटो
  •   परिवार के सभी सदस्यों का पहचान पत्र

Shramik Card Registration: संपर्क विवरण

हमने अपने इस लेख के माध्यम से आपको ई-श्रम पोर्टल से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है।

  • Helpline Number- 14434
  • Email Id- eshram-care@gov.in
  • Address- Ministry of Labour & Employment, Govt. of India,  Jaisalmer House, Mansingh Road,  New Delhi-110011,
  • Phone number: 011-2338992

श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें से संबंधित प्रश्न उत्तर 

श्रमिक कार्ड प्राप्त करने के लिए क्या करना चाहिए?

इसके लिए आपको अपने दस्तावेजों का प्रयोग करके श्रमिक कार्ड के  लिए आपको आवेदन फॉर्म भरना चाहिए। इसके पश्चात आप श्रमिक कार्ड प्राप्त कर पाएंगे।

श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए किसी प्रकार का शुल्क जमा करना जरूरी है?

यदि आप श्रमिक कार्ड को किसी जन सेवा केंद्र के माध्यम से बनवाते हैं तो आपको जन सेवा केंद्र के द्वारा निर्धारित किया गया शुल्क जमा करना होगा यदि आप सेल्फ रजिस्ट्रेशन करते हैं तो इसके लिए आपको किसी प्रकार का भी भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।

क्या Shramik Card List में ऑनलाइन माध्यम से नाम चेक कर सकते हैं?

जी हां, आप ऑनलाइन माध्यम का प्रयोग करके इसकी आधिकारिक वेबसाइट को अपनी स्क्रीन पर खोलकर बहुत ही आसानी से श्रमिक कार्ड सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

श्रमिक कार्ड बनवाने से क्या लाभ मिलेगा ?

श्रमिक कार्ड धारक दुर्घटना बीमा कवर बेटी की विवाह के लिए सहायता राशि एवं संकट की परिस्थिति में भत्ता प्रदान करते है और भी बहुत से लाभ मिलता है।

7 thoughts on “Shramik Card List 2023 : श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें –”

  1. I like the helpful information you provide
    in your articles. I’ll bookmark your blog and check again here
    frequently. I’m quite certain I will learn many new stuff right here!
    Good luck for the next!

    Reply
  2. Great goods from you, man. I have understand your stuff
    previous to and you’re just extremely excellent. I actually like what you’ve acquired here, certainly like what you are saying and the way in which
    you say it. You make it entertaining and you
    still care for to keep it smart. I can not wait to read
    far more from you. This is actually a terrific site.

    Reply
  3. Thank you for another great post. Where else may anybody get that
    type of info in such a perfect approach of writing? I’ve
    a presentation subsequent week, and I am on the search for
    such info.

    Reply

Leave a comment