How To Check Shramik Card Balance 2023 | श्रमिक कार्ड के पैसे कैसे चेक करें ?

Shramik Card Payment Status

भारत सरकार (Government of India) द्वारा श्रमिकों के लिए अनेक प्रकार की हित कारी योजनाएं शुरू की जा रही है। उन्ही में से एक है श्रमिक कार्ड ( SHRAMIK CARD ) इसकी शुरुआत भारत सरकार द्वारा 26 अगस्त 2021 को मुख्यता असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिकों के लिए की गई थी | श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए आपके पास दो मुख्य माध्यम हैं |

पहला मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा तथा दूसरा है ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा | श्रमिक कार्ड का पैसा आप इन दोनों माध्यमो द्वारा कर सकते हैं परन्तु इन दोनों माधयमो द्वारा श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल या  लैपटॉप या कंप्यूटर तथा इन्टरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है |

अब आपको यह पता चल गया है कि श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के दो मुख्य माध्यम हैं 1. मोबाइल एप्लीकेशन तथा 2. गवर्नमेंट ऑफिसियल वेबसाइट तो चलिए सर्बप्रथम मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम को समझते हैं :-

  • सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर  विजिट करें।
shramik card
  • गूगल प्ले स्टोर पर उमंग ऐप सर्च करें और इसे डाउनलोड करें।
  • ऐप को डाउनलोड एंड इंस्टॉल करने के पश्चात क्रिएट अकाउंट लेट करके अपना नया खाता बनाएं।
  • मोबाइल नंबर से वेरीफाई करने हेतु कुछ नियम एवं शर्तों को एक स्टेप करके रजिस्टर्ड लाइट करें और आगे बढ़े।
  • यहां पर आपको उमंग मोबाइल एप्लीकेशन का लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा।
  • एप्लीकेशन को ओपन करें और सर्च बॉक्स में PFMS सर्च करें।
  • एप्लीकेशन होम पेज पर नो योर पेमेंट सेलेक्ट करें बैंक संबंधी विवरण दर्ज करें और सबमिट कर दें।
  • संपूर्ण जानकारी आपको दिखाई देगी।

श्रमिक कार्ड का पैसा ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा चेक करने की प्रकिया :-

श्रमिक कार्ड से मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ आपके आधार कार्ड लिंक बैंक खाते में स्थानांतरित किए जाते हैं। योजनाओं से आने वाले अनुदान की जानकारी के लिए आप ऑफिशल पोर्टल पर नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें।
shramik card
  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे “Know Your Payment” विकल्प पर क्लिक करें।
shramik card
  • नए पेज पर बैंक विवरण को दर्ज करें।
shramik card
  • कैप्चा कोड फिल करें तथा सेंड ओटीपी ऑन रजिस्टर्ड मोबाइल बटन पर क्लिक करें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर सत्यापन हेतु OTP भेजा जाएगा।
  • ओटीपी दर्ज करें आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार स्टेटस आपको दिखाई देगा।
  • इसका श्रमिक कार्ड धारक मोबाइल और वेबसाइट पर भी चेक करके श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं।

गवरमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा आप यह भी पता कर सकते है की श्रमिक कार्ड का पैसा कब तक आएगा |

Shramik Card Amount Check By Missed Call – मिस्ड कॉल से श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करे :-

मिस्काल द्वारा भी श्रमिक कार्ड का पैसा चेक किया जा सकता है | मिस्काल द्वारा डायरेक्ट श्रमिक कार्ड का पैसा चेक नही किया जा सकता परन्तु बैंक के टोल फ्री नंबर पर मिस्काल्ल देकर अप्प बैंक स्टेटमेंट जरी करा सकते हैं उस स्टेटमेंट में लिखकर आ जायेगा की आपके अकाउंट में श्रमिक कार्ड का पैसा आया है या नही स्टेटमेंट में एसा लिखकर आएगा जैसा निचे दी गयी फोटो में दिखाया गया है:-

यहां पर हम आपको कुछ बैंक के टोल फ्री नंबर प्रदान कर रहे हैं। आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपने स्टेटमेंट को चेक कर सकते हैं और अपनी बैलेंस की जानकारी भी ले सकते हैं।

कुछ बैंकों के नंबर – Shramik Card Balance Check

भारतीय स्टेट बैंक – STATE BANK OF INDIA

  • Bank Balance – 09223766666
  • Customer Care Number – +91-1800-425-3800
  • Mini Statement – 09223866666

बैंक ऑफ बड़ौदा – BANK OF BARODA

  • Bank Balance – 8468001111
  • Customer Care Number – +91-1800-102-4455
  • Mini Statement – 8468001122

एचडीएफसी बैंक – HDFC BANK

  • Bank Balance – 18002703333
  • Customer Care Number – 18004254332
  • Mini Statement – 18002703355

बैंक ऑफ इंडिया – BANK OF INDIA

  • Bank Balance – 09215135135
  • Customer Care Number – 1800220229
  • Mini Statement by SMS – TRANS<sms password> Ex. BAL 1234

देना बैंक – DENA BANK

  • Bank Balance – 09289356677
  • Customer Care Number – 18002336427
  • Mini Statement – 09278656

कोटक महिंद्रा बैंक – KOTAK MAHINDRA BANK

  • Bank Balance – 18002740110
  • Customer Care Number – 18602662666
  • Mini Statement by SMS – TXN<Last 4 digits of A/C No> EX. TXN 1234

केनरा बैंक – CANARA BANK

  • Bank Balance – 09015483483
  • Customer Care Number – 18004250018
  • Mini Statement by SMS – 09015734734

पंजाब नेशनल बैंक – PUNJAB NATIONAL BANK

  • Bank Balance by SMS – BAL<16 digit A/C No> Ex. BAL 0123456789123456
  • Customer Care Number – 18001802222
  • Mini Statement – MINSTMT<16 digit A/C No> Ex. MINSTMT 0123456789123456

यूनियन बैंक – UNION BANK

  • Bank Balance – 09223008586
  • Customer Care Number – 18002082224
  • Mini Statement by sms : UMNS to 09223008486 EX. SMSUMNS to 09223008486

विजया बंक – VIJAYA BANK

  • Bank Balance – 18002665555
  • Customer Care Number – 18004255885
  • Mini Statement – 18001035535

यस बैंक – YES BANK

  • Bank Balance – 09840909000
  • Customer Care Number – 18002000
  • Mini Statement – 09223921111

इलाहाबाद बैंक – ALLAHABAD BANK

  • Bank Balance – 09224150150
  • Customer Care Number – 18004250018
  • Mini Statement – 09224150150

सिंडिकेट बैंक – SYNDICATE BANK

  • Bank Balance – 09664552255
  • Customer Care Number – 08026639966
  • Mini Statement by sms : STXN<Customer ID> EX. STXN 123456 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया – CENTRAL BANK OF INDIA

  • Bank Balance – 09222250000
  • Customer Care Number – 18002001911
  • Mini Statement – 09555144441

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक – INDIA POST PAYMENT BANK

  • Bank Balance – 8424026886
  • Customer Care Number – +91-155299
  • Mini Statement – 8424026886

एयरटेल पेमेंट बैंक – AIRTEL PAYMENT BANK

  • Bank Balance – 9971199711
  • Customer Care Number – 8800688006
  • Mini Statement – 997119971

हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको श्रम कार्ड में पैसा कैसे चेक करेंइ श्रमिक कार्ड का पैसा कब तक आएगाShram Card Balance CheckShramik Card Payment Status, इसकी जानकारी प्रदान की है।इन तीनो माध्यमों में किसी एक माध्यम का प्रयोग करके आप अपने श्रम कार्ड के पैसे को चेक कर सकते हैं |

इ श्रमिक कार्ड का पैसा कब तक आएगा | श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें | shram card balance check kaise karen | shram card balance check number | shram card balance check number website | e shram card balance check status | shram card balance check online | e shram card ka paisa kaise check kare | how to check bank balance

2 thoughts on “How To Check Shramik Card Balance 2023 | श्रमिक कार्ड के पैसे कैसे चेक करें ?”

Leave a comment