Pm Kisan Samman Nidhi Yojana | Pm Kisan E-Kyc | Pm Kisan Beneficiary Status 2023

PM KISAN YOJANA :- छोटे और सीमांत किसानों की आर्थिक मदद के लिए BJP सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है। इसके द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े किसानों को सालाना 6 हजार रुपये मिलेंगे। पहली किस्त के रूप में करीब 2 करोड़ किसानों 2000-2000 हजार रुपये दिए जा चुके हैं। पीएम किसान योजना का ऐलान सरकार ने 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट में किया था।

pm kisan yojana

Pm Kisan Yojana Highlights

Scheme NamePM Kisan Samman Nidhi
Started ByPM Narendra Modi
Department NameDepartment of Agriculture, Cooperation & Farmers Welfare
Objective of the SchemeRs. 6000 / – assistance to farmers
Official Websitepmkisan.gov.in
Launch Date1 DEC 2018

पीएम किसान योजना के लिए पात्रता :-

पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता :-

  • योजना में आवेदन करने वाला आवेदक भारत देश का निवासी होना चाहिए
  • केवल किसान ही इस योजना के पात्र माने जाएंगे
  • जो लोग आयकर भरते हैं उन्हें भी इस योजना से अलग रखा गया है
  • एक भूमिधारक किसान के परिवार को “पति, पत्नी और नाबालिग बच्चों के परिवार के रूप में परिभाषित किया गया है जो संबंधित राज्य / संघ राज्य क्षेत्र के भूमि रिकॉर्ड के अनुसार खेती योग्य भूमि के मालिक हैं। योजना के तहत लाभार्थी रूप में शामिल किया गया है
  • आवेदक के पास एक बैंक खाता होना चाहिए
  • आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए

Required Document :-

  1. Aadhar card
  2. Voter ID
  3. Identity card
  4. Own land of at least 2 hectares
  5. Bank passbook
  6. Residence certificate
  7. Driving license
  8. Land details from the land revenue department
  9. Passport size photograph
  10. Aadhar Linked Mobile Number

Apply Process Of PM Kisan Yojana :-

  1. Firstly visit- www.pmkisan.gov.in
  2. On the home page, you have to click on Farmers Corner.
  3. In which you have to select ‘New Farmer Registration’.
  4. Your registration form will open on the next page.
  5. In which you have to fill in the details like Aadhar card number and captcha code etc. correctly.
  6. After filling, you have to select the submit option.
  7. After which your registration will be completed.

PM Kisan KYC Process | Pm Kisan Ekyc :-

पीएम किसान KYC करने के मुख्य दो तरीके हैं जिन्हें हम इस आर्टिकल के माध्यम से समझेंगे.

  1. OTP Based KYC
  2. CSC केंद्र द्वारा KYC

Firstly, Otp Based KYC को समझते हैं :-

  • सबसे पहले आपको (PMKSNY) की आधिकारिक वेबसाइट-pmkisan.gov.in पर जाने है
  • वहां पर आपको Farmers Corner के आप्शन दिखेगा, इसके बाद
PM KISAN FORMER SECTION
  • आपको e-kyc आप्शन पर क्लिक करना है , इसके बाद
CLICK ON e_kyc
  • आपको सबसे ऊपर e-kyc लिंक दिखाई देगा यहाँ क्लिक करें। (ध्यान रखें ई- kyc के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हुआ होना चाहिए )
  • e-kyc पर क्लिक करते ही आपके सामने OTP Based E-KYC का बॉक्स खुलेगा।
  • यहाँ आपको अपना आधार नंबर डालना होगा। यहाँ अपना आधार संख्या डाल दें।
OTP BASED KYC
  • आधार संख्या डालने के बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना है इसके पशचात में नीचे आपको अगले बॉक्स में आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर को डालना है।
  • अपना मोबाइल नंबर जो की आपके आधार कार्ड से रजिस्टर हुआ है उसे डाल देने के बाद आपको नीचे एक बॉक्स में Get Mobile OTP (मोबाइल ओटीपी प्राप्त करें ) पर क्लिक करना है।
  • आपका यदि E-KYC हो चुका है तो आपको यहाँ पर कुछ इस तरह से पता लग जायेगा
  • यदी नहीं तो आपको अब Get Mobile OTP (मोबाइल ओटीपी प्राप्त करें) क्लिक करते ही आपके मोबाइल जो की आधार से पंजीकृत हुआ है उसपर OTP (वन टाइम पासवर्ड ) मिलेगा आपको इसे OTP बॉक्स में सही से भरना है।
  • अब आपको इस OTP को सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर देना है।

E-shram card को जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

PM Kisan Beneficiary Status | Pm Kisan Status:-

  • आधिकारिक वेबसाइट :-pmkisan.gov.in पर आ जाए।
  • वेबसाइट पर दिखाई दे रहे लाभार्थी स्टेटस (Beneficiary Status) पर क्लिक करें।
  • PM Kisan Yojana Status देखने के लिए मोबाइल नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर का चुनाव कर सकते हैं।
  • मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • Get Data पर क्लिक करें।
  • यहां पर किसान के नाम से योजना से जुड़ी स्थिति दिखाई देगी।
  • इस प्रक्रिया के आधार पर PM Kisan Nidhi Labharthi Status देख सकते हैं।

Pm Kisan योजना से संबंधित प्रश्न-उत्तर ( FAQ ):-

Q. पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस कैसे चेक करें?

Ans. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभार्थी स्थिति ऑनलाइन चेक करने के लिए pmkisan.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें। होम पेज पर दिखाई दे रही लाभार्थी  स्टेटस पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें। भारतीय किसान के नाम से  लाभार्थी स्थिति दिखाई देगी।

Q. पीएम किसान योजना कब और किसके द्वारा शुरू हुई थी?

Ans. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2019 में शुरू की गई थी।

Q. पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans. किसानों को योजना से जुड़ी समस्याओं का निवारण हेतु 155261 / 011-24300606 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं

Leave a comment